मुगलसराय में नारियल पानी पर बवाल: वकील परिवार से मारपीट, अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय में मंगलवार देर रात उस समय माहौल गरम हो गया, जब नारियल पानी के दाम को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नारियल पानी खरीदने आए एक वकील और उनके परिवार के साथ दुकानदारों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने वकील की पत्नी और बच्चों तक से बदसलूकी की और उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और तत्काल सख्त कदम उठाए। कोतवाली गेट के सामने अवैध रूप से लगी सभी दुकानों और ठेलों पर बुलडोजर चला दिया गया।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

मंगलवार रात को एक वकील अपने परिवार के साथ मुगलसराय बाजार पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कोतवाली गेट के सामने नारियल पानी खरीदना चाहा। बताया जा रहा है कि दुकानदार से कीमत को लेकर उनकी बहस हो गई। मामूली-सी शुरू हुई यह कहासुनी जल्द ही हाथापाई में बदल गई।

देखते ही देखते आसपास के कई ठेले वाले और दुकानदार मौके पर आ गए और उन्होंने वकील तथा उनके परिवार पर हमला कर दिया। वकील की पत्नी और बच्चों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की गई। इसके बाद हमलावरों ने वकील की कार के शीशे तक तोड़ दिए।

घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह टीम के साथ तत्काल पहुंचे। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी गगन राज सिंह ने तत्काल बुलडोजर मंगवाकर कोतवाली गेट के सामने वर्षों से अवैध रूप से लगी दुकानों और ठेलों को हटवा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा था। अवैध दुकानें और ठेले जहां ट्रैफिक जाम का कारण बनते थे, वहीं आए दिन विवाद की जड़ भी यही थे।

अधिवक्ता संघ में रोष, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

इस हमले के बाद वकीलों में आक्रोश फैल गया। अधिवक्ता संघ ने घटना की निंदा की है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

प्रभारी गगन राज सिंह ने मीडिया को बताया, वकील और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और बाकी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, सभी अवैध दुकानों को हटवा दिया गया है।

मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि यह घटना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस इलाके में अतिक्रमण फैला हुआ था। कई बार शिकायत करने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। घटना के बाद बुलडोजर चलने से लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन वे चाहते हैं कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहे ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।

ALSO READ – Bihar Election 2025: तेजस्वी पर बरसे गिरिराज, कहा- कपूत को मां आशीर्वाद नहीं देतीं


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *