
Chandauli News: चंदौली में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। चंदौली पुलिस की संस्तुति पर जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने चार शातिर अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। इन अपराधियों पर विभिन्न थानों में कुल 34 मुकदमे दर्ज हैं।
अपराधियों पर कसा शिकंजा
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई। निगरानी के दौरान यह पाया गया कि ये अपराधी बार-बार गंभीर वारदातों में शामिल हो रहे हैं। इसके बाद DM ने आदेश जारी कर उन्हें जिला बदर कर दिया।
कौन-कौन हुआ जिला बदर?
अनिल कुमार यादव (धमिला धमिना, अलीनगर थाना क्षेत्र), 6 मुकदमे दर्ज। आरोप: गोवध, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट।
मुकद्दर शाह (नगर पंचायत डाक बंगला रोड, सदर कोतवाली), 12 मुकदमे दर्ज। आरोप: पशु तस्करी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट।
जितेंद्र यादव (बरहन गांव, धीना थाना क्षेत्र), 4 मुकदमे दर्ज। आरोप: मारपीट, पशु तस्करी, गैंगस्टर एक्ट।
इसके अलावा दरोगा उर्फ इसराफिल (पथरा गांव, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र), 12 मुकदमे दर्ज। आरोप: आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला, गुंडा एक्ट।
DM और SP का कड़ा संदेश
DM चंद्रमोहन गर्ग ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं SP आदित्य लांग्हे ने साफ चेतावनी दी कि अगर जिला बदर की अवधि में ये अपराधी जिले की सीमा में दिखाई दिए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ – मुगलसराय में नारियल पानी पर बवाल: वकील परिवार से मारपीट, अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर