
Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को जयमोहनी पोस्ता स्थित खजुरहिया पोखरे में नहाने गए 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान विनीत मौर्य (14 वर्ष), निवासी टेढ़वा मधुपुर थाना रावर्टसगंज, सोनभद्र के रूप में हुई है। वह अपने दो दोस्तों सनी देओल (13 वर्ष) और हिमांशु (15 वर्ष) के साथ पोखरे में नहाने गया था।
नहाते समय विनीत अचानक गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख उसके दोनों दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने विनीत को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
सूचना पर सोनभद्र और नौगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि किशोर की मौत पानी में डूबने से हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चंदौली भेज दिया है। हादसे के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ALSO READ – पीडीडीयू जंक्शन पर बनेगा 300 बेड का लग्ज़री रेस्ट रूम, TTE को मिलेगी 5-स्टार जैसी सुविधा