महिलाओं पर मोदी-नीतीश का बड़ा दांव, 75 लाख बहनों को मिला सीधा लाभ, लालू-राजद पर भी तीखे वार

Spread the love & Share it

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मंच पर नज़र आए। दोनों नेताओं ने शुक्रवार को ऑनलाइन जुड़कर ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ (Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana) की शुरुआत की। इस योजना के तहत 75 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गई।

कार्यक्रम महज़ एक योजना की शुरुआत नहीं, बल्कि बिहार चुनाव से पहले महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित एक बड़ा चुनावी संदेश भी माना जा रहा है। पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने अपने भाषणों में महिलाओं, विकास और सुशासन की बात करते हुए लालू यादव और राजद पर सीधा हमला बोला।

आइए जानते हैं पीएम मोदी और नीतीश कुमार के भाषण की 5 बड़ी बातें

  1. पीएम मोदी का महिलाओं से सीधा संवाद

पीएम मोदी ने कहा-

“आज से ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ शुरू हो रही है। 75 लाख बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं। यह सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि उनके सपनों को पंख देने का प्रयास है। जब बहनें स्वरोजगार करती हैं, तो पूरे समाज का सम्मान बढ़ता है।”

उन्होंने जनधन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अगर 30 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते न खुले होते, तो आज यह योजना संभव नहीं होती।

  1. भ्रष्टाचार पर सर्जिकल स्ट्राइक

मोदी ने कहा-

“पहले योजना का पैसा लूट लिया जाता था। एक प्रधानमंत्री कहते थे कि दिल्ली से 1 रुपया भेजता हूं तो जनता तक 15 पैसा पहुंचता है। लेकिन अब तकनीक और पारदर्शिता से पूरा पैसा सीधे आपके खाते में पहुंचता है। एक रुपया भी अब कोई मार नहीं सकता।”

  1. ‘दो भाई’ वाला भावनात्मक कार्ड

प्रधानमंत्री ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा-

“एक भाई तभी खुश होता है, जब उसकी बहन स्वस्थ और खुशहाल हो। आज आपके दो भाई, नरेंद्र और नीतीश, मिलकर बिहार की बहनों के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”

उन्होंने ‘जीविका दीदियों’ की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार की महिलाएं आगे चलकर देश में सबसे ज्यादा ‘लखपति दीदी’ बनेंगी।

  1. लालू-राजद पर मोदी-नीतीश के तीर

पीएम मोदी ने राजद राज पर हमला बोला-

“लालू यादव के शासन में अराजकता और नक्सली आतंक ने बिहार को डर में जीने पर मजबूर कर दिया था। माताओं-बहनों ने सबसे ज्यादा दर्द झेला। न सड़क थी, न पुल-पुलिया। बाढ़ के समय गर्भवती महिलाएं अस्पताल तक नहीं पहुंच पाती थीं। लेकिन अब बेटियां बेखौफ होकर घर से निकलती हैं और पुलिस-फोर्स में भर्ती हो रही हैं।”

वहीं, नीतीश कुमार ने भी पलटवार किया-

“जो सत्ता में पहले थे, उन्होंने 7 साल बाद खुद हटकर पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। जनता के लिए उन्होंने क्या किया? हमारी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और भागीदारी को हमेशा प्राथमिकता दी है।”

  1. उज्ज्वला योजना का जिक्र

मोदी ने कहा-

“पहले महिलाओं का जीवन चूल्हे के धुएं में बीतता था। चूल्हे का धुआं 400 सिगरेट के बराबर होता है। इससे कैंसर और फेफड़ों की बीमारियां होती थीं। उज्ज्वला योजना ने न सिर्फ रसोई, बल्कि महिलाओं की जिंदगी भी उज्जवल बना दी।”

ALSO READ – आरके सिंह और रूडी के तेवर से गरमाई बिहार की राजपूत सियासत, क्या BJP को पड़ेगा भारी?


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *