चंदौली में मिशन शक्ति अभियान के तहत 16 केंद्र स्थापित, 128 महिला आरक्षियों की तैनाती

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को प्राथमिकता देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान (फेज 5.0) के तहत चंदौली जनपद में अब 16 मिशन शक्ति केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। इन केंद्रों के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, परामर्श और कानूनी सहायता समय पर उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।

CM योगी की पहल, चंदौली में जमीन पर उतरा अभियान

मिशन शक्ति की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाना है। इसी कड़ी में डीजीपी राजीव कृष्ण ने 20 सितंबर 2025 को राज्यभर के सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित करने के निर्देश जारी किए थे। इन आदेशों का पालन करते हुए एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया और डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण के मार्गदर्शन में चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में केंद्रों की स्थापना पूरी कराई।

त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम

इन मिशन शक्ति केंद्रों पर जिम्मेदार प्रभारियों और 128 महिला आरक्षियों की तैनाती की गई है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि महिलाओं से जुड़े मामलों में न केवल त्वरित कार्रवाई हो, बल्कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी भी हो। इन महिला आरक्षियों को खास प्रशिक्षण देकर संवेदनशील मामलों पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार किया गया है।

किन मामलों में मिलेगी सहायता?

मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक वन-स्टॉप सहायता स्थल की तरह काम करेंगे। यहां पर महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, बालिका सुरक्षाऔर अन्य संवेदनशील मामलों में पीड़िताओं को तत्काल मदद काउंसलिंग, कानूनी मार्गदर्शन और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही, पीड़िताओं को आवश्यक होने पर शेल्टर होम और मेडिकल सहायता से भी जोड़ा जाएगा।

महिला कल्याण और समानता की दिशा में बड़ा कदम

चंदौली पुलिस का मानना है कि यह पहल महिलाओं के जीवन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करेगी। साथ ही उन्हें समाज और परिवार में सम्मान और समानता दिलाने में भी मददगार साबित होगी।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि, मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं के लिए न्याय और सुरक्षा की पहली सीढ़ी होंगे। हमारी कोशिश है कि कोई भी महिला असहाय या असुरक्षित महसूस न करे।

ALSO READ – बहन की रिंग सेरेमनी से पहले भाई पर हमला, बदमाशों ने छात्र के पेट में घोंप दिया चाकू


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *