चंदौली में दुर्गा प्रतिमा लेकर लौट रहे युवकों पर हमला, ट्रैक्टर पर चढ़कर तोड़ी गईं मूर्तियां, कई घायल

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास शनिवार देर रात मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर लौट रहे युवकों पर अराजक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि मनबढ़ युवकों ने न केवल ट्रैक्टर पर चढ़कर दुर्गा प्रतिमा और अन्य मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया बल्कि युवकों से मारपीट भी की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर कस्बा चौकी ले गई।

सुंडेहरा गांव के युवक ले जा रहे थे प्रतिमाएं

जानकारी के अनुसार, सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुंडेहरा गांव के दर्जनों युवक शनिवार रात सकलडीहा कस्बा से मां दुर्गा और अन्य प्रतिमाएं खरीदकर अपने गांव ले जा रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि वे प्रतिमाएं गांव में स्थापित कर आगामी दिनों में पूजा-अर्चना करने वाले थे। इसी बीच पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया।

ट्रैक्टर पर चढ़कर तोड़ी गईं मूर्तियां

गांव वालों ने आरोप लगाया कि अराजक तत्वों ने अचानक ट्रैक्टर पर चढ़कर मां दुर्गा की प्रतिमा समेत कई अन्य मूर्तियों को तोड़ डाला। साथ ही युवकों पर भी हमला किया गया। घटना में कई लोग घायल हो गए। इस वारदात से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।

ग्रामीणों का आरोप – बिना वजह हमला

घटना की खबर फैलते ही सुंडेहरा गांव के लोग बड़ी संख्या में पुलिस चौकी पर पहुंच गए। उनका आरोप था कि हमला पूरी तरह से अचानक और बिना किसी वजह के किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि मारपीट के दौरान प्रतिमाओं को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया, जिससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया – कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।कई संदिग्ध हिरासत में लिए गए। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की नई घटना को रोका जा सके।

ALSO READ – चंदौली में मिशन शक्ति अभियान के तहत 16 केंद्र स्थापित, 128 महिला आरक्षियों की तैनाती


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *