चंदौली के शिक्षिका की बिहार में सड़क हादसे में मौत, मुंडेश्वरी देवी दर्शन कर के लौट रहे थे घर

Spread the love & Share it

Bihar News

Chandauli/Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी और इटली उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ममता पांडे (43 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि उनके पति राकेश पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब दंपति मुंडेश्वरी धाम से दर्शन कर घर लौट रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, दंपति बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही वे चांद डाक बंगला रोड पुल के पास पहुंचे, उनकी बाइक की आमने-सामने दो अन्य बाइकों से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ममता पांडे बुरी तरह घायल हो गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, पति राकेश पांडे हेलमेट पहने होने की वजह से बच तो गए लेकिन उनके हाथ, पैर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं।

ममता पांडे शिक्षा जगत में एक जिम्मेदार और लोकप्रिय शिक्षिका मानी जाती थीं। उनके परिवार में पति राकेश पांडे और दो छोटे पुत्र सत्यम और सुंदरम हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया है। रविवार देर शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।

हादसे की खबर फैलते ही रामगढ़ गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी असामयिक मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया। गांव में चल रही 152 वर्ष पुरानी रामलीला को भी इस घटना के बाद तत्काल स्थगित कर दिया गया। आयोजकों ने कहा कि गांव का हर घर इस दुख में डूबा है, ऐसे में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संभव नहीं है।

ALSO READ – चंदौली में दुर्गा प्रतिमा लेकर लौट रहे युवकों पर हमला, ट्रैक्टर पर चढ़कर तोड़ी गईं मूर्तियां, कई घायल


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *