
Asia Cup Final: इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे रोमांचक मुकाबले का अंत वैसे ही हुआ, जैसा करोड़ों भारतीय फैंस चाहते थे। एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाकर न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दी। दुनिया भर से भारत को जीत की बधाई आई, पर पीएम मोदी ने अलग ही अंदाज में पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए भारत को बधाई दी।
जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (X) पर टीम को बधाई देते हुए लिखा –
“ऑपरेशन सिंदूर मैदान पर. आउटकम सेम है. इंडिया जीत गई. हमारे क्रिकेटर्स को बहुत-बहुत बधाई।“
पीएम का यह ट्वीट देखते ही सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। यूजर्स ने इसे पाकिस्तान पर सीधा तंज करार दिया, और कुछ ने तो कहा पीएम मोदी ने पाकिस्तान के मजे ले लिए।
टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान पर मिली जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था। फाइनल जीत के बाद भी टीम इंडिया का वही जज़्बा देखने को मिला – मैदान पर खेल और मैदान से बाहर संदेश दोनों ही साफ थे।
नो-हैंडशेक पॉलिसी और बड़ा संदेश
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सवाल उठ रहे थे कि क्या भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। सरकार ने साफ किया था कि मल्टीलेटरल टूर्नामेंट का बहिष्कार नहीं होगा। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर “नो-हैंडशेक” पॉलिसी अपनाई और शुरुआत से ही यह जता दिया कि मुकाबला भले ही खेल का हो, लेकिन दोस्ताना रवैया नहीं दिखेगा। इतना ही नहीं, फाइनल जीतने के बाद भी टीम इंडिया ने पीसीबी अध्यक्ष, जो इस वक्त एसीसी के चेयरमैन हैं, उनसे अवॉर्ड लेने से मना कर दिया।
ऐसे पलटी मैच की बाज़ी
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और शुरुआत अच्छी रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जिनमें से 3 तो उन्होंने एक ही ओवर में ले लिए।
बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण ने दो-दो विकेट चटकाकर पाक बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। पाकिस्तान आखिरी के 33 रन के भीतर 9 विकेट गंवाकर ढेर हो गया।
भारतीय बल्लेबाज़ों ने दिखाया हौसला
टार्गेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 20 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और पहले संजू सैमसन (24 रन), फिर शिवम दुबे (33 रन) के साथ मिलकर पारी को संभाला।
तिलक वर्मा ने दबाव झेलते हुए नाबाद 69 रनों की पारी खेली और टीम को जीत की ओर खींच ले गए। आखिरी ओवर में जब 10 रन चाहिए थे, तब तिलक और रिंकू सिंह ने मिलकर काम तमाम कर दिया। रिंकू के चौके के साथ ही भारत ने फाइनल अपने नाम कर लिया और स्टेडियम “इंडिया… इंडिया” के नारों से गूंज उठा।
तीसरी बार पाकिस्तान को मात
इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में 7 विकेट और सुपर-4 में 6 विकेट से हराया था। यानी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर हैट्रिक जीत दर्ज हुई। सोशल मीडिया पर फैंस इसे “क्रिकेट से ज्यादा डिप्लोमेसी की जीत” बता रहे हैं।
ALSO READ – आरके सिंह और रूडी के तेवर से गरमाई बिहार की राजपूत सियासत, क्या BJP को पड़ेगा भारी?