आरा से पवन सिंह की सियासी पारी? भोजपुरी स्टार की उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात ने बढ़ाई हलचल

Spread the love & Share it

Bihar Chunav 2025

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। इस बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की सियासत में एंट्री को लेकर बड़ी हलचल शुरू हो गई है। मंगलवार, 30 सितंबर को पवन सिंह ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात का मुख्य एजेंडा पवन सिंह की आरा विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छा पर चर्चा करना था।

आरा सीट: बीजेपी का गढ़, अब स्टार की एंट्री?

आरा विधानसभा सीट लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी (BJP) का गढ़ रही है। पिछले 25 वर्षों में से 20 साल तक इस सीट पर भाजपा का दबदबा रहा है। साल 2000 से लेकर 2020 तक यहां भाजपा नेता अमरेंद्र प्रताप सिंह ने लगातार जीत दर्ज की और पांच बार विधायक चुने गए। ऐसे में यह सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय रही है।

अगर एनडीए पवन सिंह को उम्मीदवार बनाता है, तो इस परंपरागत राजनीति वाले इलाके में फिल्मी स्टार बनाम पुराने सियासी चेहरों का दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।

पवन सिंह की ताकत – भोजपुर में स्टारडम

पवन सिंह की सबसे बड़ी ताकत उनका भोजपुर इलाके में तगड़ा फैन बेस है। भोजपुरी फिल्मों और गानों के जरिए उन्होंने आम जनता के बीच गहरी पैठ बनाई है। खासकर युवाओं और ग्रामीण वोटरों के बीच उनकी लोकप्रियता काफी अधिक है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पवन सिंह की एंट्री से एनडीए को सीधे तौर पर भावनात्मक और स्टार पावर वाला फायदा मिल सकता है। इससे पहले मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे भोजपुरी कलाकारों ने राजनीति में उतरकर सफलता हासिल की है। पवन सिंह की उम्मीदवारी भी इस परंपरा को आगे बढ़ा सकती है।

उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात का सियासी मतलब

पवन सिंह की उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात को महज औपचारिक न मानकर, चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। यह मुलाकात इस बात का संकेत है कि एनडीए, खासकर बीजेपी, पवन सिंह जैसे बड़े चेहरे को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। इससे विपक्ष के लिए मुकाबला और भी कठिन हो सकता है।

चुनावी समीकरण होंगे रोमांचक

अगर पवन सिंह को आरा से एनडीए प्रत्याशी बनाया जाता है, तो यहां का चुनाव बेहद हाई-प्रोफाइल और रोमांचक हो जाएगा। विपक्ष भी इस सीट पर स्टार फैक्टर को चुनौती देने के लिए पूरी ताकत झोंकेगा। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि पवन सिंह की एंट्री से आरा विधानसभा बिहार की सबसे चर्चित सीटों में से एक बन सकती है, जहां जनता फिल्मी स्टारडम और राजनीतिक अनुभव – दोनों के बीच चुनाव करेगी।

ALSO READ – सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने भारत-पाकिस्तान मैच को बताया प्रायोजित, सोशल मीडिया पर उठाए सवाल


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *