
Chandauli News: चंदौली में दशहरा और दुर्गा पूजा के दौरान उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। पुलिस-प्रशासन ने भीड़ और जाम की स्थिति से बचाने के लिए कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन और अस्थायी नो-एंट्री लागू करने की घोषणा की है। यह व्यवस्था 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी।
किन रास्तों पर लागू होगी नो-एंट्री?
यातायात पुलिस ने बताया कि चंदासी से पड़ाव, कटेसर और लंका मैदान की ओर जाने वाले सभी वाहनों पर अस्थायी नो-एंट्री लागू रहेगी। इन मार्गों को प्रतिदिन रात 2 बजे खोला जाएगा।
इसी तरह, कटरिया से लंका मैदान, कटेसर, पड़ाव और चंदासी की ओर आने वाले वाहनों के लिए भी यही नियम लागू होगा।
डायवर्जन रूट का पूरा प्लान
भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए कई रूट डायवर्जन भी तय किए गए हैं।
आलमपुर और गोधना चौराहा से आने वाले वाहनों को चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) से डायवर्ट कर हाईवे की ओर भेजा जाएगा।
स्थानीय मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाएगी ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और बिना जाम के पूजा-पंडालों तक पहुंच सकें।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं। साथ ही स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपेक्षा जताई गई है, ताकि दशहरा और दुर्गा पूजा का पर्व बिना किसी अव्यवस्था और असुविधा के शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।
ALSO READ – सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने भारत-पाकिस्तान मैच को बताया प्रायोजित, सोशल मीडिया पर उठाए सवाल