Chandauli News: रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, हुआ सस्पेंड

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: तहसील चकिया में तैनात लेखपाल अनिल सोनकर रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गए। सोमवार को वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया। वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते।

वायरल वीडियो में लेखपाल अनिल सोनकर एक व्यक्ति से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि काम के बदले 1500 रुपये तय थे, लेकिन केवल 1200 ही दिए जा रहे। पूरी रकम न मिलने पर उन्होंने उस व्यक्ति को गांव का ब्रोकर तक कह डाला और पैसा जेब में रखते हुए काम करने में असहमति जताई।

लोग लेखपाल और प्रशासन को लेकर तमाम तरह के कमेंट भी करने लगे। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बताया कि वीडियो को संज्ञान लेकर मामले की रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी गई। वहीं एसडीएम विनय मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।

मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। विभाग में ऐसे भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है। घटना के बाद से ही तहसील और गांव क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

ALSO READ – भारत की जीत पर PM मोदी ने अपने स्टाइल में दी बधाई, पाकिस्तान को ट्रोल भी कर दिया


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *