बाइक पर लिफ्ट दी-चाय पिलाई और लूट लिए 1.50 लाख, अधमरा मिला युवक, 10 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा

Spread the love & Share it

chandauli News

चंदौली/वाराणसी। भरोसे की एक सवारी वाराणसी के युवक को इतनी भारी पड़ गई कि आज वो अस्पताल में मौत से लड़ रहा है। पीडीडीयू नगर तक बाइक पर लिफ्ट देने वाले शख्स ने पहले तो उसे भरोसे में लिया, फिर चाय में नशीला बिस्कुट खिलाकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। युवक अधमरी हालत में रेलवे ट्रैक किनारे मिला। गंभीर रूप से घायल युवक का वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कैसे हुई वारदात?

20 सितंबर को वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के मलहिया रमना निवासी सबलू प्रसाद (31), जो कम्प्यूटर नेटवर्किंग का काम करता है, पीडीडीयू नगर जाने के लिए कैंट पर खड़ा था। तभी एक बाइक सवार वहां आया और पड़ाव का रास्ता पूछने के बहाने सबलू को लिफ्ट देने का प्रस्ताव रखा। सबलू उसके साथ बैठ गया।

दोनों पीडीडीयू नगर की नई बस्ती पहुंचे, जहां सबलू अपने ऑफिस का काम निपटाकर लौटा। बाहर इंतजार कर रहे बाइक सवार ने उसे चाय पिलाने के लिए बुलाया। चाय के साथ उसने सबलू को बिस्कुट खिलाया, जिससे सबलू बेहोश हो गया। इसी दौरान उससे करीब 1.5 लाख रुपये लूट लिए।

अधमरी हालत में मिला पीड़ित

परिवार के अनुसार, सबलू को सैयदराजा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में रेलवे लाइन किनारे अधमरी हालत में पाया गया। उसकी खोपड़ी का एक हिस्सा फट गया था, बाएं हाथ की कलाई टूट गई और पूरे शरीर पर गंभीर चोटें थीं। फिलहाल उसका इलाज वाराणसी के निजी अस्पताल में चल रहा है।

FIR दर्ज कराने में टालमटोल

पीड़ित के भाई विनय कुमार पटेल ने बताया कि घटना के बाद पुलिस खुद मौके पर आई थी, लेकिन तहरीर देने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गई। वाराणसी और सैयदराजा थाने के चक्कर लगवाए गए। चार दिन तक परिजन भटकते रहे, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ।

अस्पताल में सबलू की हालत बिगड़ती गई और 28 सितंबर को उसका ऑपरेशन हुआ। इसके बाद परिजनों ने चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे से गुहार लगाई। उनके आदेश पर आखिरकार घटना के 10 दिन बाद मुगलसराय थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश में टीम लगा दी गई है।

ALSO READ – सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने भारत-पाकिस्तान मैच को बताया प्रायोजित, सोशल मीडिया पर उठाए सवाल


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *