
Chandauli News: चंदौली में मंगलवार देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 28 वर्षीय युवक सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घर लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार अलीनगर थाना क्षेत्र के हंडा गांव का रहने वाला था। मंगलवार रात वह बर्थरा स्थित अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुनील ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सुनील चार बहनों में इकलौता भाई था। उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है और वह अपने माता-पिता का सहारा था। करीब चार साल पहले उसका विवाह हुआ था और उसकी दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र महज तीन और एक साल है। सुनील मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
ALSO READ – बाइक पर लिफ्ट दी-चाय पिलाई और लूट लिए 1.50 लाख, अधमरा मिला युवक, 10 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा