Chandauli News: चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र में तीन युवकों को हथियारों के साथ हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि तिरगांवा गांव के पास गंगा नदी के पुल पर कुछ संदिग्ध युवक अवैध असलहों के साथ मौजूद हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ लिया। उनकी तलाशी के दौरान एक देशी पिस्टल, दो तमंचा और कई कारतूस बरामद हुए।
हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान बलुआ कस्बा निवासी देव त्यागी, कैथी गांव निवासी अनुराग सिंह उर्फ पुल्लु और भगवानपुर निवासी सितलेश उर्फ लालू के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्हें ये हथियार बिहार के दुर्गावती इलाके के रहने वाले भुरानी नामक शख्स ने उपलब्ध कराए थे। इसके अलावा उनके गिरोह में कैथी गांव का बुलबुल भी शामिल है, जो मौके पर नहीं पहुंच पाया।
सिर्फ शौक या बड़ी साजिश?
हालांकि आरोपियों ने सफाई दी कि ये असलहे वे केवल “शौक” के लिए रखते हैं, लेकिन पुलिस का मानना है कि इन युवकों का नेटवर्क और भी बड़ा हो सकता है और किसी बड़ी वारदात की साजिश रची जा रही थी। फिलहाल पुलिस इनके नेटवर्क और सप्लाई चेन की गहराई से छानबीन कर रही है।
इस कार्रवाई में बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, अमित सिंह, जमीलुद्दीन खान, जलभरत यादव, दीपचंद्र गिरी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने मुख्य भूमिका निभाई ।
ALSO READ – चंदौली: भाभी को मायके से लेने आया देवर, पेड़ पर फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या