
Chandauli News: चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के मझराती गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब 22 वर्षीय युवक ने अपने भाभी के मायके में ही फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान सोनभद्र जिले के चिरुई गांव निवासी बद्रीनारायण के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला?
ग्रामीणों ने बताया कि बद्रीनारायण के बड़े भाई भगवान दास की शादी मझराती गांव की रोशनी कुमारी से हुई थी। लेकिन भगवान दास की असमय मौत के बाद रोशनी अपने देवर बद्रीनारायण के साथ रहने लगी थी। एक सप्ताह पहले बद्रीनारायण अपनी भाभी रोशनी को मायके छोड़ गया था।
मंगलवार को वह फिर मझराती पहुंचा और रोशनी से कहा कि अब ससुराल लौट चलो। लेकिन रोशनी ने अगले दिन चलने की बात कही। इसी बात पर बद्रीनारायण गुस्से में आ गया और गांव के एक पेड़ पर साड़ी से फंदा बनाकर झूल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चकिया थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म
घटना के बाद से पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कई लोग इसे पारिवारिक दबाव का नतीजा बता रहे हैं तो कुछ इसे सामाजिक रिश्तों की जटिलता से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
ALSO READ – किसानों की दुर्दशा पर भड़के मनोज सिंह डब्लू, कहा- अब हैप्पी दशहरा होगा अधिकारियों के साथ चप्पल से