Chandauli News: बाजार से लौट रही युवती को प्रेमी ने मारी गोली, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित महमूदपुर इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्रेम प्रसंग के विवाद में एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर गोली चला दी और फिर खुद को गोली मारकर अपनी जान ले ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बाजार से लौट रही थी युवती

जानकारी के अनुसार, महमूदपुर निवासी संजय का मोहल्ले की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार शाम युवती अपनी मां के साथ सब्जी लेकर बाजार से लौट रही थी। तभी रास्ते में संजय पहुंचा और अचानक तमंचे से फायर कर दिया। गोली सीधे युवती की पीठ में जा लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

आरोपी ने रिश्तेदार के घर में दी जान

घटना के बाद संजय मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश शुरू की। कुछ ही देर बाद पता चला कि वह रामनगर स्थित अपने रिश्तेदार के घर छिपा हुआ है। जब पुलिस वहां पहुंची, उससे पहले ही संजय बाथरूम में गया और खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, सीओ पीडीडीयू नगर और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए। युवती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं, संभावित तनाव को देखते हुए युवती के घर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्राथमिक जांच में घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। पुलिस दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।

ALSO READ – चंदौली में 3 तस्कर तमंचा-पिस्टल संग गिरफ्तार, बिहार से चल रहा था अवैध असलहा का नेटवर्क


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *