
Chandauli News: चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र के नौली गांव में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। देर रात हुई बारिश के चलते एक कच्चा मकान अचानक ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला, लेकिन इस हादसे ने सरकारी आवास योजनाओं की हकीकत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
दो की हालत गंभीर, तीन को मामूली चोटें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ। कटवारू राम का कच्चा मकान जोरदार आवाज के साथ धराशायी हो गया। मलबे में दबे परिजनों को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
घायलों में 30 वर्षीय शैलेंद्र कुमार और 62 वर्षीय राजदेई देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं 12 वर्षीय शुभम, 11 वर्षीय नेहा और 4 वर्षीय दिव्यांश को हल्की चोटें आई हैं।
यदि पक्का घर मिला होता तो हादसा न होता
गांव के लोगों ने बताया कि नौली में अब भी आधा दर्जन से ज्यादा परिवार कच्चे घरों में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की घोषणा के बावजूद उनके गांव तक योजना का लाभ नहीं पहुंचा है।
एक ग्रामीण ने कहा – “अगर हमें पक्का घर मिल गया होता तो शायद यह हादसा टल जाता। हर बारिश में डर बना रहता है कि कहीं छत न गिर जाए।”
प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश
इस मामले पर खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पात्र परिवारों के नाम जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में दर्ज कर आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
ALSO READ – 481 साल पुरानी परंपरा: बारिश में भी नहीं थमा राम-भरत का मिलन, जयकारों से गूंज उठा बनारस