
Chandauli News: लगातार हो रही बारिश और जलभराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल शनिवार, 4 अक्टूबर को बंद करने का आदेश दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग आदेश में कहा गया है कि मौसम और सुरक्षा को देखते हुए एक दिन के लिए स्कूलों को बंद कर दिया जाए।
जारी निर्देश के अनुसार, जनपद के सभी बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सभी अशासकीय सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल, सभी बोर्ड के सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय शनिवार को बंद रहेंगे। सभी प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ALSO READ- चंदौली में फास्ट फूड दुकान पर हमला, खाने के पैसे पर मचा बवाल, एक की हालत गंभीर