Bihar Chunav 2025: आजकल लोग जननायक की चोरी… पीएम मोदी ने बिहार की जनता को किया चौकन्ना!

Spread the love & Share it

Bihar Chunav 2025

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि आजकल कुछ लोग ‘जननायक’ का पद छीनने और उसकी “चोरी” करने की कोशिश कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से ‘कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के ‘भारत रत्न’ जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद किया और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा-
“कर्पूरी ठाकुर को जननायक सोशल मीडिया की ट्रोल टीम ने नहीं बनाया था। उन्हें बिहार की जनता ने उनके जीवन और संघर्ष को देखकर जननायक कहा था। आज मैं बिहार की जनता से कहता हूं— चौकन्ना रहिए, ताकि यह सम्मान कोई छीन न पाए।”

कर्पूरी ठाकुर की विरासत पर मोदी का संदेश

पीएम मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और शिक्षा के विस्तार में लगा दिया। उनका सपना था कि समाज का सबसे कमजोर व्यक्ति भी आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा- “कर्पूरी ठाकुर के नाम पर बनने वाली यह स्किल यूनिवर्सिटी उनके सपने को साकार करने का माध्यम बनेगी।”

बिहार के शिक्षा ढांचे पर जोर

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिहार के शिक्षा सेक्टर में हो रहे कामों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि- आईआईटी पटना में इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार हो रहा है। एनआईटी पटना का बिहटा कैंपस छात्रों के लिए खोला गया है। पटना यूनिवर्सिटी, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, जेपी विश्वविद्यालय (छपरा), और भूपेन मंडल विश्वविद्यालय में भी नए प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं।

स्टूडेंट्स को राहत: क्रेडिट कार्ड लोन हुआ ब्याजमुक्त

पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार युवाओं की पढ़ाई का खर्च कम करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले लोन को अब ब्याज मुक्त कर दिया गया है। उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप 1,800 रुपये से बढ़ाकर 3,600 रुपये कर दी गई है।

चुनावी पिच भी साधी

विश्लेषकों का मानना है कि पीएम मोदी का यह भाषण केवल शिक्षा या विकास की बात नहीं था, बल्कि इसमें विपक्ष को सीधे निशाना बनाने का राजनीतिक संदेश भी छिपा था। बिहार में कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक और सामाजिक विरासत हमेशा ही एक बड़ा चुनावी मुद्दा रही है। ऐसे में “जननायक की चोरी” वाले बयान को बीजेपी के चुनावी नैरेटिव का हिस्सा माना जा रहा है।

ALSO READ – Bihar Election 2025: वोटर लिस्ट से लेकर पवन सिंह और सीट बंटवारे तक, चिराग पासवान ने विपक्ष की पोल खोल दी


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *