
Chandauli News: चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र के सोनहुल गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांधीनगर निवासी और भूतपूर्व प्रधान रामकिसुन (55 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय सरजू प्रसाद के रूप में हुई है। घटनास्थल से उनकी मोटरसाइकिल, ₹47,700 नकद और एक कीपैड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
परिजनों के अनुसार, रामकिसुन पिछले डेढ़ महीने से पीलिया से पीड़ित थे और शराब का सेवन भी करते थे। शुक्रवार की शाम वे अपने बाड़े पर गए थे। लौटते समय भारी बारिश होने लगी तो वह रास्ते में सोनहुल गांव के पास बने एक टिन शेड के नीचे रुक गए। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि उनका शव वहीं पड़ा हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही चकिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में किसी तरह की लूट या हिंसक वारदात की पुष्टि नहीं हुई है, क्योंकि नकदी और मोबाइल सुरक्षित मिले हैं।
पूर्व प्रधान की अचानक मौत की खबर फैलते ही गांधीनगर और सोनहुल गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि रामकिसुन मिलनसार स्वभाव के थे और सामाजिक कामों में सक्रिय रहते थे। हालांकि, उनकी बीमारी और शराब की लत ने स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला था।
ALSO READ – चंदौली में बारिश बनी आफत: दीवार गिरने से अधेड़ की मौत, लतीफशाह बांध से 11 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया