
Chandauli News: चंदौली में शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। जहां एक ओर भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं शहाबगंज क्षेत्र में दीवार गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। दूसरी ओर, चकिया तहसील क्षेत्र के लतीफशाह बांध से करीब 11,600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे कर्मनाशा नदी के तटवर्ती इलाकों में जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है।
शहाबगंज में दीवार गिरने से मौत
शहाबगंज के गोविन्दीपुर गांव में जिला पंचायत द्वारा निर्मित टिनशेड की दीवार अचानक ढह गई। इस हादसे में 60 वर्षीय मुनीब यादव मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गांव में मातम पसर गया।
बांध से निकला 11 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी
लगातार बारिश के चलते चकिया के लतीफशाह बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा। स्थिति बिगड़ती देख सिंचाई विभाग ने शुक्रवार देर रात बांध से 11,600 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ दिया। इससे कर्मनाशा नदी समेत तटवर्ती गांवों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राकेश तिवारी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण बांध पर दबाव और बढ़ गया था, इसलिए पानी छोड़ना जरूरी हो गया। अधिकारी बांध और नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
सड़कें बनीं जलमग्न, यातायात प्रभावित
बारिश का असर सड़कों पर भी साफ दिखाई दिया। मुगलसराय से वाराणसी जाने वाले मार्ग पर दुलहीपुर के पास पानी भर गया, जिसके चलते वाहनों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
प्रशासन अलर्ट पर
जिला प्रशासन ने नदी और बांध के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू किया जा सके। इसके अलावा, गड़ई और चंद्रप्रभा नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
ALSO READ – Chandauli News: बारिश से कच्चा मकान ढहा, एक ही परिवार के 5 दबे, दो की हालत नाजुक