
Chandauli News: चंदौली जिले से पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठाने वाली एक तस्वीर सामने आई है। अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा चौकी इंचार्ज अनंत भार्गव और इलाके के हिस्ट्रीशीटर प्रीतम की घोड़े पर साथ सवारी करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। यह फोटो सामने आते ही सीओ मुगलसराय कृष्ण मुरारी शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
वायरल फोटो में चौकी इंचार्ज और हिस्ट्रीशीटर साथ-साथ
जानकारी के अनुसार, लौंदा चौकी इंचार्ज अनंत भार्गव एक स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में उनका माला और गमछे से स्वागत किया गया था। वहीं कार्यक्रम के दौरान घुड़दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इसी दौरान चौकी इंचार्ज ने घोड़ा चलाने की इच्छा जताई और मंच पर मौजूद हिस्ट्रीशीटर प्रीतम ने उनकी मदद की। कुछ देर बाद दोनों की एक तस्वीर खींची गई, जिसमें वे अलग-अलग घोड़ों पर सवार हैं, लेकिन एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं।
इस फोटो के नीचे लिखा गया- “बड़े भाई चौकी इंचार्ज लौंदा के साथ” और यही कैप्शन तस्वीर को सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल कर गया।
चौकी इंचार्ज बोले- मुझे नहीं पता था
मामला तूल पकड़ने के बाद लौंदा चौकी प्रभारी अनंत भार्गव ने सफाई दी। उन्होंने कहा -मेरी ड्यूटी दुर्गा मूर्ति विसर्जन में लगी थी। कार्यक्रम में आयोजकों के आग्रह पर घुड़सवारी की थी। मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि मेरे साथ घुड़सवारी कर रहा व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने बताया कि किसी ने मौके पर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर गलत कैप्शन के साथ वायरल कर दी।
पुलिस अधिकारी बोले- जांच होगी, कार्रवाई तय है
इस पूरे प्रकरण पर मुगलसराय सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। फोटो की सत्यता और घटना के संदर्भ की पुष्टि की जाएगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
एक फोटो ने हिला दिया पुलिस सिस्टम का भरोसा
इस वायरल तस्वीर ने स्थानीय स्तर पर खूब चर्चा छेड़ दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर हिस्ट्रीशीटर को कार्यक्रमों में सम्मान दिया जा रहा है और पुलिस उसके साथ सहज खड़ी दिख रही है, तो अपराध और प्रशासन की रेखा आखिर कहां धुंधली हो रही है?
ALSO READ – अब अफसर ही नहीं, उनके आका भी चप्पल के निशाने पर होंगे- पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के फिर बिगड़े बोल