भदोही में बना दुनिया का सबसे बड़ा हैंड टफ्टेड कालीन, गिनीज बुक में दर्ज, वजन 80 हजार किलो!

Spread the love & Share it

Hand Tufted Carpet

Bhadohi Hand Tufted Carpet: कुशल बुनकरों की शानदार कला विश्व में अपनी छाप छोड़ रही है। भदोही के पाटोदिया कांट्रैक्ट की ओर से बनाए गए कालीन को विश्व के सबसे बड़े हैंड टफ्टेड (मशीन से बुना गया) कालीन के रूप में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। इस कालीन को कजाकिस्तान के अस्ताना शहर में स्थित मध्य एशिया की सबसे बड़ी ग्रैंड मस्जिद में 2021 में बिछाया गया है। पारंपरिक अरबी पैटर्न में डिजाइन इस कालीन को भदोही और दुबई के कुशल बुनकरों और तकनीकी विशेषज्ञों ने बनाया है।

80 हजार किलो का कालीन

कंपनी के मालिक रवि पाटोदिया ने बताया कि इसका आर्डर उन्हें 2021 में कजाकिस्तान के एक आयातक से मिला था। इस दौड़ में अमेरिका और चीन के उत्पादक भी शामिल थे, लेकिन कालीन को मस्जिद में बिछाने और फिनिशिंग की शर्त पर पीछे हट गए। बेटे अपूर्व पाटोदिया और प्रणव पाटोदिया से दो माह के विचार विमर्श के बाद उन्होंने तैयारी शुरू की। 12464 वर्ग मीटर में बनी इस कालीन को 1000 बुनकरों ने छह महीने में तैयार किया। कालीन का वजन 80,000 किलो है जो 100 परसेंट ऊन से 125 टुकड़ों में बनी है। मस्जिद में कालीन बिछाने का कार्य भदोही और दुबई के 50 विशेषज्ञ बुनकरों ने 50 दिनों में पूरा किया। 

इसे बनाने से लेकर मस्जिद में बिछाने तक में 1.5 मिलियन अमेरिकी डालर की लागत आई थी। गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए मार्च 2025 में आवेदन किया था। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने सर्वे कराया और विश्व का सबसे बड़ा हैंड टफ्टेड कालीन होने के उनके दावे को सही पाया। 19 सितंबर को इसे आधिकारिक रुप से रिकार्ड में दर्ज किया गया। 6 अक्टूबर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के ब्रिटेन के लंदन स्थित मुख्यालय से इस संबंध में जानकारी और बधाई दी गई।

ईरान ने बनाया है विश्व का सबसे बड़ा हैंड नाटेट कालीन

रवि पाटोदिया ने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा हैंड नाटेड (हाथ से बुना गया) कालीन ईरान ने बनाया है। वह दुबई की एक मस्जिद में बिछा है। कालीन की डिजाइन को कजाकिस्तान के डिजाइनर ने तैयार किया था। अस्ताना स्थित ग्रैंड मस्जिद के बाग-बगीचों और जन्नतुल फिरदौस (इस्लामिक मान्यता में स्वर्ग का बगीचा) से प्रेरित डिजाइन को कजाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति ने मंजूरी दी थी।

ALSO READ – Bihar Election 2025: बिहार में 6 और 11 नवंबर को मतदान, 7.43 करोड़ मतदाता चुनेंगे नई सरकार


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *