
Varanasi News: विकास की पथ पर बढ़ रही काशी में मंगलवार को एक और चार चांद लग गया। नोएडा और लखनऊ के बाद पूर्वांचल की सबसे ऊंची ग्रुप हाउसिंग बिल्डिंग का नक्शा वाराणसी विकास प्राधिकरण ने पास किया। जीत होम साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही 112 मीटर ऊंची बिल्डिंग में दो भूमिगत पार्किंग, तीन मंजिल व्यवसायिक व 31 मंजिल आवासीय फ्लैट हैं जो 34 मंजिल का है।
चंदौली जिले में पड़ाव से रामनगर मार्ग पर कटेसर स्थित राल्हूपुर में 9551 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनने वाले ट्विन टावर में 357 फ्लैट हैं। इसमें 489 कार और 51 दो पहिया वाहनों की पार्किंग है। इस प्रोजेक्ट से बीडीए को 6,94,91,568 रुपये मिले हैं। जीत होम साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।
आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने बढ़ती महंगाई को कम करने और फ्लैट की कीमत कम करने को लेकर नए बायलाज में कई बदलाव किए हैं। एफएआर में छूट देने के साथ ऊंचाई की बाध्यता खत्म कर दी है। इसी का नतीजा है कि जिस जमीन पर 28 मंजिल का नक्शा पास होता वहां 34 मंजिल का हो गया। छह मंजिल अतिरिक्त बनने के साथ कई फ्लैटों की संख्या बढ़ गई।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि बायलाज का ग्रुप हाउसिंग के साथ होटल निर्माण में अधिक छूट मिली है। चार ग्रुप हाउसिंग और 10 से अधिक होटल के मानचित्र के लिए आवेदन आएं हैं। प्रपत्रों की जांच कराई जा रही है। जीत होम साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव जीत ने बताया कि एफएआर में छूट मिलने से फ्लैट की बढ़ती कीमतों में रोक लगेगी। सरकार ने जीएसटी में छूट देकर ग्राहकों को राहत पहुंचाई है।
ALSO READ – भदोही में बना दुनिया का सबसे बड़ा हैंड टफ्टेड कालीन, गिनीज बुक में दर्ज, वजन 80 हजार किलो!