
Bihar Chunav 2025: बिहार विधान सभा चुनाव 2025 की सरगर्मी अब तेज़ हो गई है। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पार्टी जन सुराज (Jan Suraaj) ने गुरुवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं – और इनमें सबसे बड़ा और चर्चित नाम भोजपुरी स्टार रितेश पांडे का है, जिन्हें रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। ये वही सीट है जहां से खुद प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की चर्चा रही थी, ऐसे में रितेश पांडे की एंट्री ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
मुख्य उम्मीदवार और प्रमुख सीटें
विधानसभा सीट उम्मीदवार का नाम
- अमौर – अफरोज आलम
- दरभंगा – आर.के. मिश्रा
- गोपालगंज (भोरे) – प्रीति किन्नर
- कुम्हरार – के.सी. सिन्हा
- मांझी – यदुवंश गिरी
- वाल्मीकिनगर – दीर्घ नारायण प्रसाद
- कटिहार (प्राणपुर) – कुणाल निषाद
- सुपौल (निर्मली) – रामप्रवेश कुमार यादव
- सुरसंड – ऊषा किरण
- लोरिया – सुनील कुमार
अन्य उम्मीदवारों की सूची (चयनित नाम)
- हरसिद्धि (एससी) से अवधेश राम,
- ढाका से डॉ. लाल बाबू प्रसाद,
- बेनीपट्टी से मोहम्मद परवेज आलम,
- कोचाधामन से अबू अफ्फान फारूक,
- बैसी से मोहम्मद शाहनवाज आलम,
- सहरसा से किशोर कुमार,
- मीनापुर से तेज नारायण साहनी,
- मुजफ्फरपुर से डॉ. अमित कुमार दास,
- गोपालगंज से डॉ. शशि शेखर सिन्हा,
- नालंदा से कुमारी पूनम सिन्हा जैसे नाम लिस्ट में शामिल हैं।
जातीय और क्षेत्रीय संतुलन पर फोकस
जन सुराज ने उम्मीदवारों के चयन में क्षेत्रीय विविधता, जातीय संतुलन, और स्थानीय लोकप्रियता को प्राथमिकता दी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह लिस्ट “हर वर्ग, हर समाज की आवाज़” को प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
प्रशांत किशोर का बड़ा दांव
सूत्रों के अनुसार, प्रशांत किशोर अब खुद भी किसी मुख्य सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन पार्टी ने अभी इस पर चुप्पी साध रखी है।
हालांकि करगहर सीट पर रितेश पांडे को टिकट दिए जाने से यह तय माना जा रहा है कि पीके खुद अब किसी नई रणनीतिक सीट से मैदान में उतर सकते हैं।
243 सीटों पर लड़ाई की तैयारी
जन सुराज ने साफ किया है कि यह तो केवल पहली सूची है — पार्टी जल्द ही बाकी 192 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। पार्टी का लक्ष्य है कि सभी 243 विधानसभा सीटों पर दमदार उम्मीदवार उतारे जाएं।
राजनीतिक हलचल और विपक्ष की प्रतिक्रिया
जन सुराज की इस पहली सूची के बाद बिहार की राजनीति में नई हलचल मच गई है। एक तरफ जहां एनडीए और महागठबंधन के नेता इस लिस्ट को “जनसंपर्क का शोपीस” बता रहे हैं, वहीं पीके समर्थकों का कहना है – अबकी बार बिहार में असली मुकाबला जनता बनाम व्यवस्था का होगा।
ALSO READ – बिहार महागठबंधन में 3 डिप्टी सीएम का फॉर्मूला, सीट बंटवारे पर VIP और माले में ठनी