
Chandauli News: नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमदहा गांव में बुधवार को खेत में काम कर रही एक महिला पर पारिवारिक विवाद के चलते लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है।
जानकारी के मुताबिक, अमदहा निवासी राजेंद्र की पत्नी शीला देवी (35) सुबह अपने खेत में काम कर रही थीं। इसी दौरान उनके देवर के बेटे सरोज और नितेश की भैंस खेत में घुस गई और फसल चरने लगी। शीला देवी ने जब भैंस को खेत से बाहर करने के लिए कहा, तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई।
कहासुनी इतनी बढ़ी कि सरोज और नितेश ने गुस्से में आकर लाठी-डंडों से शीला देवी पर हमला कर दिया। हमले में शीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। किसी तरह उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शीला देवी को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायल पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ – मूकबधिर विवाहिता का शव पेड़ से लटकता मिला, पुलिस जांच में जुटी