
Akhilesh Yadav Facebook Account Suspended: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक पेज अचानक सस्पेंड कर दिया गया। फेसबुक (Meta) की ओर से जारी प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई किसी सरकारी आदेश के तहत नहीं, बल्कि प्लेटफॉर्म की अपनी “कम्युनिटी स्टैंडर्ड पॉलिसी” के आधार पर की गई है।
कंपनी ने बताया कि अखिलेश यादव के पेज से एक “हिंसक यौन पोस्ट” अपलोड हुआ था, जो फेसबुक की नीतियों का उल्लंघन करता है। इसी वजह से पेज को अस्थायी तौर पर हटा दिया गया है।
अब फेसबुक पर क्यों नहीं दिख रहा पेज?
जब फेसबुक पर Akhilesh Yadav नाम से पेज सर्च किया जा रहा है, तो एक मैसेज दिखाई दे रहा है – यह कॉन्टेंट अभी उपलब्ध नहीं है। आमतौर पर ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ओनर ने इसे छोटे ग्रुप तक सीमित कर दिया है, या इसे हटा दिया गया है। इसका सीधा मतलब है कि पेज या तो डिएक्टिवेट कर दिया गया है, या फिर अस्थायी रूप से ब्लॉक है।
80 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे अखिलेश के पेज पर
जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव का फेसबुक पेज बेहद एक्टिव और पॉपुलर था, जिसके करीब 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। पेज पर लगातार पार्टी से जुड़ी अपडेट्स, अखिलेश की रैलियों, मीटिंग्स और बयानों से संबंधित पोस्ट डाले जाते थे।
सपा का तीखा सवाल
फेसबुक पेज ब्लॉक किए जाने के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर Meta से सीधे सवाल दागे। पोस्ट में लिखा गया — फेसबुक ने अखिलेश यादव का अकाउंट क्यों ब्लॉक किया? क्या यह नीतिगत मामला है या राजनीतिक दबाव में लिया गया फैसला? बिना कारण ऐसा किया जाना क्या अलोकतांत्रिक नहीं है? क्या यह मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं?”
सपा नेताओं का आरोप है कि विपक्षी नेताओं की डिजिटल आवाज़ को दबाने के लिए सोशल मीडिया कंपनियों पर सरकार दबाव बना रही है।
राजनीतिक पृष्ठभूमि में गर्म माहौल
गौरतलब है कि अखिलेश यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में वे रामपुर जाकर वरिष्ठ सपा नेता आज़म खान से मिले, जो 23 सितंबर को जेल से जमानत पर बाहर आए थे। अखिलेश ने मुलाकात के दौरान कहा था कि, आजम खान समाजवादी पार्टी की धड़कन हैं, और पार्टी के लिए उनकी भूमिका हमेशा अहम रही है।
ALSO READ – बिहार चुनाव में स्टार वॉर, पावरस्टार पवन सिंह को चुनौती देंगे तेजस्वी के ट्रेंडिंग हीरो खेसारी!