Chandauli News: चंदौली में 9 सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

Spread the love & Share it

Chandauli News: चंदौली में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एक बार फिर पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए 9 उप निरीक्षकों का तबादला किया है। इसमें दो पुलिस चौकी प्रभारियों की जिम्मेदारी भी बदली गई है। यह तबादला सूची जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की मंजूरी के बाद जारी की गई है। जारी सूची में कई पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन से थानों पर और चौकियों से कोतवाली तक नई जिम्मेदारी दी गई है।

जानिए किसका कहां हुआ तबादला

चंद्रप्रभा चौकी प्रभारी तरुण कश्यप को नवहीं पुलिस चौकी का प्रभारी बनाकर पहाड़ से मैदान में लाया गया है।

नवहीं चौकी प्रभारी तरुण पांडेय को चंदौली कोतवाली में आमद करने के निर्देश दिए गए हैं।

कंदवा थाने पर तैनात श्री प्रकाश यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है।

उप निरीक्षक राम अजोर को धानापुर से मुगलसराय कोतवाली में नई तैनाती मिली है।

केशव प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से चंदौली कोतवाली में भेजा गया है।

पारसनाथ यादव को पुलिस लाइन से इलिया थाना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में भेजा गया है।

विजय कुमार राय को पुलिस लाइन से इलिया थाने में भेजा गया है।

संतोष कुमार तिवारी को सैयदराजा थाना पर नई तैनाती दी गई है।

वहीं संजय कुमार सिंह को न्यायालय सुरक्षा ड्यूटी (Court Security) में भेजा गया है।

SP आदित्य लांग्हे ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी उप निरीक्षक अपने नवीन तैनाती स्थल पर जल्द से जल्द चार्ज संभालें, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।

ALSO READ – Chandauli News: सकलडीहा में आंबेडकर प्रतिमा को लेकर बवाल, बिना सूचना हटाने पर भड़के लोग


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *