Chandauli News: सकलडीहा में आंबेडकर प्रतिमा को लेकर बवाल, बिना सूचना हटाने पर भड़के लोग

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के सकलडीहा कस्बे में शनिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा बदले जाने को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की खबर मिलते ही सैकड़ों लोग तिराहे पर इकट्ठा हो गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि चौराहे पर लगी डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को हटाकर नई प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। इसकी जानकारी फैलते ही दलित समाज के लोग मौके पर पहुंच गए। समर्थकों का कहना था कि प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना या सहमति के प्रतिमा को हटा दिया, जो बाबा साहब और दलित समाज का अपमान है।

सूचना मिलते ही सकलडीहा एसडीएम और कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई यातायात सुधार कार्य के तहत की गई थी। पुरानी प्रतिमा को सुरक्षित हटाकर अब उसी स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित की गई है।

हालांकि समर्थक प्रशासन की इस दलील से संतुष्ट नहीं हुए। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को शांत कराने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी कि चौराहे पर गोलंबर बनाकर भव्य संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की जाए ताकि आंबेडकर की विचारधारा का सम्मान बना रहे।

ALSO READ – 25 हजार का इनामी सद्दाम कुरैशी गिरफ्तार, आठ मुकदमों में था फरार


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *