
Chandauli News: चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में फुटिया गांव के पास एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस वारदात में जसौली गांव के ग्राम प्रधान गुड्डू यादव समेत पांच लोगों का नाम सामने आया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की वारदात
जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर की शाम मझवार गांव निवासी शुभम पांडेय फुटिया गांव के पास एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे। तभी चार पहिया वाहन सवार कुछ लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और रॉड से शुभम के सिर और कंधे पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरा घटनाक्रम पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घायल शुभम ने किसी तरह रेस्टोरेंट के अंदर भागकर अपनी जान बचाई।
मारपीटी की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। शुभम पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
इन आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
सीओ सदर देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना में शामिल ग्राम प्रधान गुड्डू यादव, अभिषेक सिंह, सौरभ सिंह, आलोक सिंह और वैभव सिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने हाईवे और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है।
ALSO READ – चंदौली में मलबा हटाते समय गिरी दीवार, पिता-पुत्र घायल