
Varanasi News: दीपावली और छठ पर्व से ठीक पहले वाराणसी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज चौकी के पास एसओजी-2 टीम ने छापेमारी करते हुए करोड़ों रुपये के चांदी और गिलट के आभूषण बरामद किए हैं। बरामद माल का कुल वजन लगभग 467 किलो चांदी और 644 किलो गिलट बताया जा रहा है, जिसकी कुल बाजार कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी गई है।
मथुरा से वाराणसी लाई जा रही थी अवैध खेप
पुलिस के अनुसार, त्योहारों के मौके पर बाजार में अवैध रूप से बिक्री के लिए मथुरा से वाराणसी लाया जा रहा यह माल बिना किसी वैध दस्तावेज़ के परिवहन किया जा रहा था। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के बाद एसओजी-2 की टीम ने रोडवेज चौकी के पास वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें आभूषणों की भारी खेप बरामद हुई।
5 आरोपी गिरफ्तार, नेटवर्क की तलाश जारी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी वाराणसी के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पूछताछ जारी है ताकि इस अवैध व्यापार से जुड़े पूरे नेटवर्क और उसके संचालकों तक पहुंचा जा सके।
इस मामले पर एडीसीपी काशी जोन सरवण टी. ने कहा कि दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान पुलिस विशेष सतर्कता और चौकसी बरत रही है। उन्होंने बताया कि अवैध व्यापार, तस्करी और बिना दस्तावेज़ माल की आवाजाही पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
बरामद आभूषण की जांच जीएसटी और आयकर विभाग के साथ मिलकर कराई जा रही है ताकि माल के सोर्स और गंतव्य की सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके। पुलिस को शक है कि यह खेप त्योहारों के दौरान वाराणसी के बाजारों में अवैध बिक्री के लिए उतारी जानी थी।
ALSO READ – ट्रेन से बिहार भेजी जा रही थी 540 लीटर शराब, चंदौली पुलिस और RPF ने तस्कर को किया गिरफ्तार