
Chandauli News: सदर कोतवाली पुलिस ने मझवार गांव के शुभम पांडेय पर हुए जानलेवा हमले के मामले में जसौली गांव के ग्राम प्रधान धनंजय यादव उर्फ गुड्डू समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में एक आरोपी अभी फरार है। घायल शुभम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
12 अक्टूबर की देर शाम मझवार गांव के शुभम पांडेय फुटिया गांव के पास हाईवे पर एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान चार पहिया वाहन में सवार कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में शुभम के सिर और कंधे पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि घटना उनके और शुभम पांडेय के बीच पुरानी रंजिश के कारण हुई। गिरफ्तार आरोपियों में जसौली गांव के ग्राम प्रधान धनंजय यादव, फूटिया के अभिषेक सिंह, गोरारी के सौरभ सिंह और धूरीकोट के आलोक सिंह शामिल हैं।
इस मामले में शामिल वैभव सिंह अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में टीम लगा चुकी है। इस कार्रवाई में सदर कोतवाली के सीओ देवेंद्र कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह और अरविंद कुमार ने मुख्य रुप से भूमिका निभाई।
ALSO READ – ट्रेन से बिहार भेजी जा रही थी 540 लीटर शराब, चंदौली पुलिस और RPF ने तस्कर को किया गिरफ्तार