
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, जिसमें बाहुबलियों से लेकर मौजूदा मंत्रियों तक को टिकट दिया गया है।
सबसे खास बात यह रही कि JDU ने चिराग पासवान की डिमांडेड सीटों पर सीधा वार किया है। दरअसल, जिन 5 सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का दावा था- सोनबरसा, अलौली, राजगीर, एकमा और मोरवा, वहां JDU ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
तीन बाहुबली उम्मीदवारों की एंट्री
इस बार की JDU सूची में तीन प्रभावशाली और विवादित छवि वाले बाहुबली नेताओं को टिकट दिया गया है। मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धूमल सिंह, कुचाएकोट से अमरेंद्र पांडेय। ये तीनों अपने-अपने इलाकों में मजबूत पकड़ और प्रभाव रखते हैं। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि इन प्रत्याशियों के उतरने से कई सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो जाएगा।
मौजूदा मंत्रियों पर नीतीश का भरोसा बरकरार
JDU ने अपनी पहली सूची में 18 मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका दिया है, जबकि 2 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। सरायरंजन सीट से एक बार फिर मंत्री विजय कुमार चौधरी को टिकट मिला है, जिससे उनके बेटे के टिकट की चर्चा पर विराम लग गया। हिलसा सीट से 2020 में महज 12 वोटों से जीतने वाले कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को भी दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, मंत्री रत्नेश सादा को सोनबरसा सीट से दोबारा चुनाव मैदान में उतारा गया है।
JDU ने साधा सोशल और पॉलिटिकल बैलेंस
JDU की पहली लिस्ट में 10 अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के प्रत्याशियों को टिकट देकर पार्टी ने सामाजिक समीकरणों पर ध्यान केंद्रित किया है। इस लिस्ट से यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार इस बार “संख्यात्मक रणनीति” से ज्यादा विजयी संभावनाओं वाली सीटों पर फोकस कर रहे हैं।
JDU का समीकरण और 2025 की रणनीति
2020 के विधानसभा चुनाव में JDU ने 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 43 सीटें जीती थीं। लेकिन इस बार पार्टी ने केवल 101 सीटों पर फोकस किया है, ताकि गठबंधन और सामाजिक संतुलन दोनों को साधा जा सके। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि बाहुबलियों और पुराने चेहरों पर भरोसा नीतीश की डिफेंसिव लेकिन रणनीतिक चाल है, जो 2025 के परिणामों को गहराई से प्रभावित कर सकती है।
ALSO READ – Bihar Chunav 2025: BJP की तीसरी लिस्ट जारी, राघोपुर में हाई-वोल्टेज मुकाबला तय!