
Chandauli News: चंदौली की अलीनगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कुख्यात अपराधी कृष्ण कुमार उर्फ किशन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी सोनू फरार है। पुलिस अब उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
जानकारी के मुताबिक, किशन और सोनू दोनों अलीनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर भटरिया गांव के रहने वाले हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों लंबे समय से गिरोह बनाकर लूट, छिनैती और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इलाके में इनकी गतिविधियों से लोग भयभीत थे।
गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज
अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस टीम ने छापेमारी कर कृष्ण कुमार उर्फ किशन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, साथी सोनू अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं।
एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि, जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। जो भी व्यक्ति गिरोह बनाकर अपराध करेगा, उसे हर हाल में जेल भेजा जाएगा। दोनों आरोपियों पर अलीनगर समेत जिले के अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इनकी संपत्ति की भी जांच कर रही है ताकि अवैध संपत्ति जब्ती की कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके।
ALSO READ – मुगलसराय में भांग की आड़ में गांजे का खेल, SDM ने मारा छापा!