
Chandauli News: चंदौली में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक प्रेरणादायक पहल की गई। अमरवीर इंटर कॉलेज, धानापुर की मेधावी छात्रा स्वेता यादव को एक दिन के लिए चंदौली की जिलाधिकारी बनाया गया। स्वेता यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
जिले की टॉपर से बनी डीएम स्वेता
स्वेता यादव ने हाईस्कूल 2023 में 96.67% अंकों के साथ जिला टॉपर बनकर प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त किया था। इंटरमीडिएट में भी उन्होंने 88.40% अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के बाद मिशन शक्ति के तहत उन्हें एक दिन की जिलाधिकारी बनने का अवसर दिया गया।
एक दिन की जिलाधिकारी बनने के बाद स्वेता ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 1076) और महिला स्वावलंबन योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।
जनता की समस्याओं को समझा
डीएम स्वेता ने जनता दर्शन के दौरान बिजली, पानी और भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता और समयसीमा के साथ होना चाहिए।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने स्वेता यादव को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, मिशन शक्ति जैसी पहल से बेटियां न केवल प्रेरित होती हैं बल्कि समाज में नेतृत्व की नई मिसाल भी कायम करती हैं।
स्वेता यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा – एक दिन की डीएम बनना मेरे लिए गर्व का क्षण है। जनता की समस्याएं सुनना और समाधान देना बड़ी जिम्मेदारी है। इस अनुभव ने मुझे भविष्य में आईएएस बनकर समाज सेवा करने की प्रेरणा दी है।
ALSO READ – रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया फायर ब्रिगेड कॉन्स्टेबल, विजिलेंस ने दौड़ाकर पकड़ा