
Varanasi News: सारनाथ थाना क्षेत्र की पंचकोसी सब्जी मंडी में बुधवार देर रात एक पल्लेदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह जब मंडी खुली, तो दुकान के अंदर उसका शव खून से लथपथ मिला। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रकाश यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो लंबे समय से मंडी में पल्लेदारी का काम करता था।
प्रकाश रोजाना मंडी में आने वाले ट्रकों से सब्जियों के बोरे उतारता और रात को वहीं आशीष नामक दुकानदार की दुकान पर सो जाता था। गुरुवार सुबह जैसे ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलीं, तो उन्होंने प्रकाश को खून से सना और बेसुध पड़ा पाया। सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई।
मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवानंद सिसौदिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं और जबड़े पर धारदार हथियार से वार किया गया है। हत्या किस वजह से हुई, इसकी जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने मंडी परिसर और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। शक जताया जा रहा है कि हमलावर मृतक का परिचित हो सकता है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों लोग मंडी में जमा हो गए। इससे पुरानापुल-पंचकोसी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सारनाथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और यातायात सुचारू कराया।
ALSO READ – वाराणसी में युवक की हत्या, दोस्तों ने बुलाया, सुबह मैदान में मिला शव