Chandauli News: नौगढ़ में कंपोजिट विद्यालय के पास दिखा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: नौगढ़ तहसील क्षेत्र के देवरी कला गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कंपोजिट विद्यालय के पास अचानक मगरमच्छ नजर आया। सुबह-सुबह बच्चों और स्थानीय लोगों ने जब उसे रेंगते हुए देखा तो चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी।

सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने के लिए एक विशेष रेस्क्यू टीम को बुलाया जा रहाहै। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि मगरमच्छ को जल्द ही किसी सुरक्षित जलाशय में छोड़ दिया जाएगा।

नौगढ़ बांध से बहकर आने की आशंका

ग्रामीणों का कहना है कि देवरी कला गांव के पास से नौगढ़ बांध नोनवट गांव की ओर बहता है। संभावना जताई जा रही है कि मगरमच्छ वहीं से बहकर गांव की ओर पहुंच गया होगा। स्थानीय किसान अब डरे हुए हैं क्योंकि वे रोजाना इसी बांध के पास सिंचाई और खेती के काम करते हैं। मगरमच्छ की मौजूदगी के कारण अब खेतों की तरफ जाना उनके लिए खतरे से खाली नहीं है।

वन विभाग की चेतावनी

वन अधिकारियों ने बताया कि बरसात के मौसम में पहाड़ी नालों और नदियों से जंगली जीवों का आबादी वाले इलाकों में पहुंचना आम बात है। फिलहाल विभाग की टीम लगातार इलाके में निगरानी रख रही है ताकि किसी भी तरह की जनहानि न हो। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि जब तक मगरमच्छ को पकड़ नहीं लिया जाता, तब तक कोई भी व्यक्ति बांध या विद्यालय के आसपास न जाए।

ALSO READ – कर्पूरी ठाकुर के गांव से PM मोदी का चुनावी शंखनाद, OBC-EBC वोट बैंक साधने की तैयारी


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *