
Chandauli News: चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दामोदरदास पोखरे के पास से ट्रक चालक से लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 11 हजार रुपये नकद और लूट में इस्तेमाल किए गए दस्तावेज बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों ने 24 अक्टूबर की रात हुई लूट की वारदात को कबूल कर लिया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, 24 अक्टूबर की देर रात मोहम्मदपुर के पास ट्रक चालक से 11 हजार रुपये लूटे गए थे। चालक की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी रमजान शेख (निवासी दुलहीपुर) और शिवम कुमार उर्फ लाठा (निवासी बगही) का नाम सामने आया। दोनों ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे आई हॉस्पिटल, मोहम्मदपुर के सामने उन्होंने ट्रक के आगे बाइक खड़ी कर दी। फिर चालक को धमकाकर नकदी, मोबाइल और जरूरी कागजात छीन लिए और वहां से फरार हो गए।
महंगे शौक पूरे करने का था प्लान
पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि लूटे गए पैसों से वे अपने महंगे शौक पूरे करने की योजना बना रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं।
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
वारदात के बाद दोनों आरोपी रातभर छिपे रहे। अगले दिन शाम को जब वे दामोदरदास पोखरे के पास सुनसान जगह पर लूटे गए पैसों का बंटवारा करने पहुंचे, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। मौके से लूटी गई नकदी और दस्तावेज बरामद कर लिए गए।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि क्या उनका संबंध किसी बड़े आपराधिक गिरोह से है। साथ ही उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाल गगन राज सिंह, उपनिरीक्षक धर्मदेव सिंह, सुरेश चंद्र पांडेय, अभिषेक शुक्ला, मनीष सिंह, मेराज और अतुल सिंह शामिल रहे।
ALSO READ- बॉलीवुड और टीवी एक्टर सतीश शाह का किडनी फेल होने से 74 की उम्र में निधन