
Chandauli News: चंदौली जिले के नियामताबाद क्षेत्र के करवत गांव मार्ग पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में कर्वत निवासी मिठाई लाल की मौत हो गई। उन्हें एक तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
भंडारा खाने निकले थे घर से
जानकारी के मुताबिक, मिठाई लाल रविवार रात अपने घर से भंडारा खाने के लिए निकले थे। जैसे ही वे सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से आ रहे ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
अस्पताल में तोड़ा दम
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल मिठाई लाल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मिठाई लाल ने दम तोड़ दिया। मृतक की बहू ने बताया कि मिठाई लाल भंडारा खाने निकले थे और तभी हादसा हो गया। उनके परिवार में पांच बेटे और एक बेटी हैं। मुगलसराय पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और फरार ऑटो चालक की तलाश में जुट गई है।
ALSO READ – Zepto फ्रेंचाइजी के नाम पर ₹20 लाख की ठगी, सरगना समेत 2 गिरफ्तार, वाराणसी से बिहार-झारखंड तक फैला नेटवर्क