छठ पर्व पर चंदौली में दो दर्दनाक हादसे, नाव पलटी, 3 युवक लापता, पोखरे में डूबे किशोर की मौत

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: छठ पूजा की खुशियों के बीच रविवार की शाम चंदौली जिले में दो दर्दनाक हादसे हुए, जिन्होंने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक ओर जहां बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से तीन युवक डूब गए, वहीं दूसरी ओर धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर कतकौलिया मौजा में स्नान करते समय एक किशोर की मौत हो गई।

पोखरे में नहाने गया किशोर डूबा, गांव में मचा कोहराम

जानकारी के अनुसार, सनी राजभर (16 वर्ष) निवासी हरिचरना गांव (सकलडीहा कोतवाली) अपनी मां के साथ छठ पर्व पर ननिहाल इकबालपुर गांव (धानापुर थाना क्षेत्र) आया था। शाम को पूजा के दौरान सनी अन्य बच्चों के साथ पास के पोखरे में नहाने गया।

गहरे पानी में जाने के कारण सनी डूब गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर धीना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से तीन युवक डूबे

इधर, बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में भी छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा के बाद कुछ युवक चंद्रप्रभा नदी में नौका विहार कर रहे थे कि अचानक नाव पलट गई। नाव में सवार तीन युवक यश (16), पीयूष (13) और अरुण (13) नदी में डूब गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन अंधेरा और तेज धारा के कारण दिक्कतें आईं। सूचना मिलते ही बबुरी पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर रात तक तीनों युवकों की तलाश जारी थी।

छठ की खुशियां मातम में बदलीं

छठ पर्व की शाम जहां पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल था, वहीं इन दो हादसों ने खुशियों को मातम में बदल दिया। दोनों घटनाओं के बाद इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा है, जबकि प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पूजा के दौरान सावधानी बरतें और गहरे पानी में न उतरें।

ALSO READ – भंडारा खाने निकले थे मिठाई लाल, सड़क पार करते वक्त ऑटो ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *