UP सरकार ने 46 IAS अफसरों का किया तबादला, बस्ती, हाथरस और कौशांबी को मिले नए DM

Spread the love & Share it

46 IAS Officers Transferred

46 IAS Officers Transferred: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस बदलाव में 10 जिलों के जिलाधिकारी (DM) बदल दिए गए हैं, जबकि कई महत्वपूर्ण विभागों और विकास प्राधिकरणों में भी नई नियुक्तियां की गई हैं। यह फेरबदल आगामी त्योहारों, चुनावी तैयारियों और प्रशासनिक सुधारों के मद्देनज़र बेहद अहम माना जा रहा है।

प्रमुख जिलों में नए DM की तैनाती

  • कौशांबी के DM मधुसूदन हुल्गी को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव बनाया गया।
  • IAS कृतिका ज्योत्सना अब बस्ती की नई जिलाधिकारी होंगी।
  • बस्ती के पूर्व DM रवीश गुप्ता को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, मेरठ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।
  • हाथरस के DM राहुल पांडे को राज्य कर विभाग में विशेष सचिव बनाया गया।
  • गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के VC अतुल वत्स को हाथरस का नया DM बनाया गया।

कमिश्नर और वरिष्ठ पदों पर बदलाव

  • IAS राजेश कुमार अब विंध्याचल मंडल के नए आयुक्त (कमिश्नर) होंगे।
  • वर्तमान कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय के सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया।
  • IAS प्रखर सिंह, जो वाराणसी में तैनात थे, को CDO वाराणसी बनाया गया।
  • IAS वंदिता श्रीवास्तव, पूर्व ADM (Finance & Revenue), वाराणसी, अब CDO कुशीनगर होंगी।

वाराणसी में बड़े बदलाव

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी प्रशासनिक हलचल तेज रही —
  • IAS हिमांशु नागपाल को नगर आयुक्त वाराणसी नियुक्त किया गया।
  • IAS पूर्ण वोहरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) का नया उपाध्यक्ष बनाया गया।

अन्य महत्वपूर्ण तबादले

  • IAS धनलक्ष्मी के. को मत्स्य विभाग का महानिदेशक (DG, Fisheries) नियुक्त किया गया।
  • रामपुर के CDO नंद किशोर कलाल अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे।
  • सिद्धार्थनगर के DM राजा गणपति आर को सीतापुर का नया DM बनाया गया।
  • सीतापुर के पूर्व DM अभिषेक आनंद को आबकारी विभाग में विशेष सचिव बनाया गया।

ALSO READ – Zepto फ्रेंचाइजी के नाम पर ₹20 लाख की ठगी, सरगना समेत 2 गिरफ्तार, वाराणसी से बिहार-झारखंड तक फैला नेटवर्क


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *