
Chandauli News: चंदौली में मंगलवार सुबह छठ पूजा की खुशी मातम में बदल गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा गांव के पास नेशनल हाईवे-19 पर तेज रफ्तार ट्रक ने सास, बहू और पोते को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार के लोग सुबह छठ पूजा के लिए घाट की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और उन्हें रौंद डाला। ट्रक चालक घबराकर भागने लगा, लेकिन रास्ते में एक पेड़ और बाइक से टकरा गया। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मामा ने अपने भांजे का शव गोद में उठाकर रोना शुरू किया तो आसपास के लोग भी भावुक हो उठे। कुछ ही देर में ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा और अलीनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और किसी तरह लोगों को शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान कुमारी देवी (45), चांदनी देवी (30) और सौरभ कुमार (7) के रूप में हुई है। तीनों रेवसा-पंचफेड़वा गांव के रहने वाले थे। पूरे गांव में छठ की सुबह मातम छा गया है।
ALSO READ – चंदौली में 7 साल की मासूम से दरिंदगी के बाद हत्या, भूसे के ढेर में मिला शव