NDA के पांच दल हैं पांच पांडव, 14 तारीख को लालू-राहुल का सूपड़ा साफ- दरभंगा में गरजे अमित शाह

Spread the love & Share it

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा और समस्तीपुर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा प्रहार किया। शाह ने कहा कि “NDA के पांच दल अब पांच पांडव की तरह मैदान में हैं”, और इस बार बिहार की जनता लालू-राहुल की जोड़ी को पूरी तरह खारिज करने वाली है। उन्होंने दावा किया कि 14 तारीख को जैसे ही मतगणना शुरू होगी, 1 बजे तक लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

NDA के पांच दल हैं पांच पांडव

अमित शाह ने समस्तीपुर की रैली में कहा कि बिहार में NDA एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा, हमारे पास मोदी जी का नेतृत्व, नीतीश कुमार जी का अनुभव, चिराग पासवान का युवा जोश, जीतन राम मांझी की तपस्या और उपेंद्र कुशवाहा जी का अनुभव है। हम पांचों दल पांच पांडव की तरह चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर भरोसा कर रही है और NDA को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिलेगी।

लालू-राहुल का सूपड़ा साफ होगा

शाह ने कहा, 14 तारीख को सुबह 9 बजे बैलेट बॉक्स खुलेंगे और दोपहर 1 बजे तक लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो जाएगा। बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी। उन्होंने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री, लेकिन बिहार की जनता अब परिवारवाद नहीं, विकास चाहती है।

दरभंगा से विपक्ष पर सीधा वार

दरभंगा की सभा में अमित शाह ने धारा 370 और आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस और आरजेडी को घेरा।
उन्होंने कहा- कांग्रेस और लालू एंड कंपनी ने धारा 370 को 70 साल तक बचाकर रखा। मोदी जी ने इसे हमेशा के लिए खत्म कर दिया। पहले आतंकवादी भारत की भूमि पर हमला कर भाग जाते थे, अब हम उनके घर में घुसकर मारते हैं। शाह ने यह भी कहा कि भाजपा पहली बार एक लाख युवाओं को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने जा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा,

‘हमने 25 साल की मैथिली ठाकुर को बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउंड के टिकट दिया है, जबकि लालू और सोनिया अपने-अपने बेटों के लिए राजनीति चला रहे हैं।’ जब तक भाजपा है, कोई PFI वाला जेल से बाहर नहीं आएगा अमित शाह ने अपने भाषण में इस्लामिक संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का मुद्दा भी उठाया।

उन्होंने कहा, कांग्रेस के शासन में PFI फलता-फूलता रहा, किसी ने कार्रवाई नहीं की। मोदी जी ने एक ही रात में PFI पर बैन लगाकर 100 से अधिक ठिकानों पर रेड की और पूरी जमात को जेल भेज दिया। जब तक भाजपा का एक भी सांसद रहेगा, कोई PFI वाला जेल से बाहर नहीं आएगा।

मिथिला की धरती से बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार की संस्कृति को सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा, मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न और स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी को पद्म विभूषण देकर पूरे मिथिला की संस्कृति का मान बढ़ाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन के नेता कर्पूरी ठाकुर की ‘जननायक’ उपाधि छीनना चाहते हैं, लेकिन जब तक NDA है, ऐसा कोई नहीं कर सकता।

एनडीए सरकार की उपलब्धियां

अमित शाह ने केंद्र और राज्य की सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों और किसानों के लिए कई बड़े फैसले हुए हैं – 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज,हर गरीब परिवार को पक्का मकान, किसानों को सालाना ₹6,000 पीएम किसान सम्मान निधि, बिहार के 8 करोड़ 52 लाख लोगों को मुफ्त अनाज, हर घर की 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ, विधवा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100, जीविका दीदी के खातों में ₹10,000 की मदद।

उन्होंने कहा कि ‘यह सब डबल इंजन सरकार की ताकत का नतीजा है, जो लालू-राबड़ी के ‘जंगलराज’ में कभी सोचा भी नहीं जा सकता था।’

CM का पद खाली नहीं, नीतीश जी हैं

सभा के अंत में शाह ने लालू और राहुल को सीधा संदेश देते हुए कहा, लालू यादव जी, सुन लीजिए, बिहार में मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है, वहां नीतीश जी हैं। और दिल्ली में प्रधानमंत्री की कुर्सी भी खाली नहीं, वहां नरेंद्र मोदी जी हैं।

ALSO READ – Bihar Chunav 2025: 32% उम्मीदवार अपराधी, 40% करोड़पति! किस पार्ट में सबसे ज्यादा दागी कैंडिडेट


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *