
Chandauli News: चंदौली में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में कलेक्ट्रेट में तैनात प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई। यह हादसा अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के पास हाइवे पर हुआ, जब अधिकारी ड्यूटी खत्म कर अपने घर वाराणसी लौट रहे थे। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार श्रीवास्तव (58 वर्ष) के रूप में हुई है, जो चंदौली कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात थे।
घर लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम कृष्ण कुमार श्रीवास्तव अपनी बाइक से कलेक्ट्रेट से वाराणसी स्थित घर लौट रहे थे। पचफेड़वा गांव के पास जैसे ही वे पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अधिकारी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एडीएम समेत कई प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। बाद में पोस्टमॉर्टम हाउस पर भी अधिकारियों की भीड़ रही। सहकर्मियों ने बताया कि श्रीवास्तव शांत स्वभाव के अधिकारी थे और लंबे समय से प्रशासनिक कार्यों में सक्रिय थे।
अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस टीम अज्ञात वाहन की पहचान करने और चालक को पकड़ने में जुटी है। जल्द ही वाहन और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की जाएगी।
ALSO READ – Bihar Election 2025: कौन बनेगा CM? 6 बड़े मुद्दे जो तय करेंगे नतीजे!