Chandauli News: चकिया तिराहा के मानसरोवर तालाब में मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया तिराहा स्थित मानसरोवर तालाब में शुक्रवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव दिखाई देने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान तत्काल नहीं हो सकी। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

कुछ घंटे बाद मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई। उनकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि अमित दो दिन पहले घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। शुक्रवार सुबह उनका शव मानसरोवर तालाब में बरामद हुआ।

मृतक अमित कुमार अलीनगर क्षेत्र के बिछड़ी गांव के निवासी थे और एवी कंप्यूटर नामक एक संस्था चलाते थे। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

ALSO READ – Dev Diwali 2025: 10 लाख दीपों से जगमगाएगी काशी! जानिए कब और कहां होंगे 3D शो, संगीत-संध्या और आतिशबाजी


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *