वाराणसी में देव दीपावली पर इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर नो-व्हीकल जोन, कहां रहेगी पार्किंग

Spread the love & Share it

Varanasi News

Varanasi News: देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर 5 नवंबर को काशी में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसी को देखते हुए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने शहर में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, इस दौरान गंगा घाटों, विशेषकर दशाश्वमेध, अस्सी और नमो घाट की ओर जाने वाले कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी। दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक मैदागिन से गोदौलिया, पाण्डेय हवेली, सोनारपुरा और अस्सी तक सभी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। वहीं, भदऊ चुंगी से नमो घाट और राजघाट से शूजाबाद तक केवल पैदल यात्री ही जा सकेंगे।

बंद रहने वाले प्रमुख मार्ग

  • मैदागिन से गोदौलिया तक — सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • पाण्डेय हवेली, सोनारपुरा और अस्सी मार्ग — केवल पैदल आवाजाही की अनुमति।
  • भदैनी, लंका, सीरगोवर्धन, नागवा, नमो घाट मार्ग — घाटों की ओर जाने वाले वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी।
  • राजघाट से शूजाबाद तक का मार्ग — केवल पैदल श्रद्धालु ही जा सकेंगे।
  • भदैनी से रवींद्रपुरी तक का रास्ता — अस्थायी रूप से बंद रहेगा।

डायवर्ट किए जाने वाले मार्ग

  • सिगरा, बीएचयू, लंका से आने वाले वाहन — बेनियाबाग, चौकाघाट या रिंग रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  • कैंट स्टेशन की ओर से आने वाले वाहन — अंधरापुल, चौकाघाट होकर जा सकेंगे, गोदौलिया की दिशा में एंट्री नहीं होगी।
  • मुगलसराय, रॉबर्ट्सगंज, आजमगढ़ से आने वाले वाहन — रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर डायवर्ट रहेंगे।
  • भदोही और जौनपुर रूट — नगवां और लंका से आगे के रास्ते पर रोक, वाहनों को भेलूपुर से वापस भेजा जाएगा।

निर्धारित पार्किंग स्थल

श्रद्धालुओं के लिए 30 से अधिक अस्थायी पार्किंग बनाई गई हैं —

  • लंका मैदान पार्किंग — अस्सी और नागवा घाट जाने वालों के लिए।
  • जलालीपुर ओवरब्रिज पार्किंग — नमो घाट आने वाले श्रद्धालु यहां वाहन खड़ा करें।
  • बेनियाबाग मैदान — गोदौलिया और दशाश्वमेध घाट क्षेत्र के लिए।
  • टाउनहॉल पार्किंग — मैदागिन और चौक क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए।
  • चौकाघाट फ्लाईओवर नीचे पार्किंग — कैंट क्षेत्र से आने वालों के लिए।
  • राजघाट और शूजाबाद क्षेत्र — रिंग रोड से आने वालों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था।

अन्य प्रतिबंध और सलाह

  • मालवाहक वाहनों की एंट्री दोपहर 11 बजे के बाद प्रतिबंधित रहेगी।
  • घाटों के पास दोपहिया वाहनों की पार्किंग पर भी रोक रहेगी।
  • पुलिस की पब्लिक एड्रेस सिस्टम और हेल्प डेस्क टीमें हर प्रमुख मार्ग पर तैनात रहेंगी।
  • श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि बिना अनुमति वाले वाहन से घाटों की ओर न जाएं।
  • Google Maps पर सभी पार्किंग लोकेशन ट्रैफिक पुलिस द्वारा लाइव कर दी गई हैं।

डीटेल में जानिए किन-किन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन

  1. शूजाबाद पुलिस चौकी- शूजाबाद चौकी से किसी भी प्रकार के वाहन को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया दिया जायेगा, इन वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पार्किंग P-29 लंका मैदान रामनगर में ही पार्क कराये जायेंगें।
  2. भदऊ चुंगी तिराहा- भदऊ चुंगी से भैंसासुर घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को पार्किंग P-27 रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
  3. लाट भैरव चौकी/कज्जाकपुरा ओवरब्रिज के नीच लाट भैरव चौकी/कज्जाकपुरा ओवरब्रिज की ओर से किसी भी प्रकार के वाहन भदउचुंगी की तरफ नही जाने दिया जायेगा। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
  4. जलालीपुर ओवरब्रिज ढलान के पास डायवर्जन- जलालीपुर ओवरब्रिज ढलान के आगे किसी प्रकार के वाहन को भदउचुंगी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा तथा भदउचुंगी की तरफ जाने वाले दो पहिया वाहनों को P-28 जलालीपुरा ओवरब्रिज के ऊपर पार्क कराया जायेगा। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
  5. गोलगड्‌डा तिराहा- गोलगड्‌डा से किसी भी किसी प्रकार के वाहनों को विशेवरगंज की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को यू-टर्न कराकर लकडमण्डी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
  6. लकडमण्डी तिराहा- लकड़मण्डी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को गोलगड्डा, भदउचुंगी की तरफ नहीं जाने दिये जायेगा इन वाहनों को वहीं से डायवर्ट कराकर कैण्ट ओवरब्रिज होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें। समयानुसार पास युक्त वाहन ही नमो घाट की तरफ जा सकेगें।
  7. विशेश्वरगंज तिराहा मछोदरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को विशेश्वरगज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को गोलगड्‌डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  8. मैदागिन चौराहा- मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुये गौदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। जिनमें चार पहिया/तीन पहिया/पैडल रिक्शा शामिल है, को कबीर चौरा एवं विशेषरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग P-10 में पार्क कराये जायेंगे।
  9. काशिका तिराहा-कशिका से पिपलानी, कबीर चौरा की तरफ कोई भी वाहन नही जायेगें।
  10. लहुराबीर चौराहा – लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के चाररातीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को मलदहिया चौराहा एवं कशिका तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  11. बेनिया तिराहा- बेनिया तिराहे से किसी भी प्रकार के चार/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों में से चार पहिया प्राइवेट वाहनों को बेनिया पार्किंग P-06 में पार्क कराया जाएगा तथा तीन पहिया वाहन को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  12. रामापुरा चौराहा- रामापुरा चौराहे से गोदौलिया की तरफ किसी दशा में चार पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को लक्सा एवं बेनिया तिराहा की तरक डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  13. गोदौलिया चौराहा- गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों रामापुरा एवं सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। दो पहिया वाहनों को गौदोलिया स्थित मल्टीलेवेल पार्किंग P-06 में ही पार्क कराया जायेगा। 14. लक्सा तिराहा – लक्सा तिराहा से रामापुरा की तरफ किसी दशा में कोई भी वाहन को नहीं दिया जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को गुरूबाग एवं औरंगाबाद की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  14. सोनारपुरा तिराहा- सोनारपुरा तिराहा से गोदौलिया चौराहा की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को ब्रॉडवे तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  15. अग्रवाल तिराहा- अग्रवाल तिराहा से अस्सी की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को ब्रॉडवे तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  16. ब्रॉडवे तिराहा- ब्रॉडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को पार्किंग स्थल P-18 ब्राडवे से रविन्द्रपुरी कालोनी के सामने सड़के के दोनो तरफ वाहन को पार्क किये जायेगें।
  17. ब्रॉडवे तिराहा- ब्रॉडवे तिराहा से अग्रवाल तिराहा की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नही जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को पार्किंग स्थल P-16 ब्राडवे से रविन्द्रपुरी कालोनी के सामने सड़के के दोनो तरफ वाहन को पार्क किये जायेगें।
  18. पद्मश्री चौराहा- पद्मश्री चौराहा से अस्सी की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  19. बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा- बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  20. नगवा तिराहा ट्रामा सेन्टर तिराहा नगवा तिराहा से रविदास गेट की तरफ किसी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा इन वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  21. सामने घाट पुल पूर्वी (शास्त्री चौक) सामने घाट पुल के पूर्वी (रामनगर की तरफ) से सभी प्रकार के यातयात को जिनमे दो पहिया, पैदल रिक्शा, ई-रिक्शा, ऑटो आते है पुल के रास्ते से लंका की तरफ नही आयेगें। इन वाहनों को पार्किंग स्थल P-29 लंका मैदान, रामनगर में पार्क किये जायेगें।

ALSO READ – क्लब में पार्टी, फिर मौत! 5वीं मंजिल से गिरकर ट्रांसपोर्टर की मौत, परिवार ने लगाया धक्का देने का आरोप


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *