Chandauli News: सकलडीहा में खुले 12 धान क्रय केंद्र, सरकारी दर पर होगी धान खरीद

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: विकास खंड क्षेत्र में इस वर्ष कुल 12 धान खरीद केंद्र खोले गए हैं। किसान यहां धान बेच सकेंगे। खाद्य विभाग के केंद्र सकलडीहा कस्बा, महेसुआ और रानेपुर में स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा पीसीएफ का केंद्र डिग्घी में और पीसीयू के केंद्र धूस, बथावर, सलेमपुर, तेंदुई ताजपुर, गोकुलपुर और फुल्ली गांवों में संचालित होंगे। वहीं यूपीएसएस का एक क्रय केंद्र संघती में खोला गया है।

शासन ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य सामान्य धान के लिए 2369 प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए 2389 प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। खरीद प्रक्रिया में धान की गुणवत्ता और मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि धान खरीद की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होकर 29 फरवरी तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसानों की फसल पूरी तरह तैयार न होने के कारण केंद्रों पर आवक कम है। एसडीएम ने किसानों से अपना पंजीकरण शीघ्र कराने की अपील की, ताकि समय पर अपनी उपज सरकारी दर पर बेच सकें।दो बच्चों की मां 3.5 लाख रुपये और गहने लेकर हुई फरार, पति पीटता रह गया सिर

ALSO READ – दो बच्चों की मां 3.5 लाख रुपये और गहने लेकर हुई फरार, पति पीटता रह गया सिर


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *