
वाराणसी। काशी की धरती शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में जयघोषों से गूंज उठी। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर बरेका (बीएलडब्ल्यू) गेस्ट हाउस तक पूरा मार्ग “मोदी-मोदी” के नारों से सराबोर रहा। हर चौराहे और सड़क किनारे हजारों की संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, तो प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि उनकी अगवानी के लिए मौजूद थे।
इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। उनके काफिले के रास्ते में हरहुआ, गिलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर और बरेका क्षेत्र में स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और जयकारों के साथ जोरदार स्वागत किया।
रास्तेभर उमड़े जनसैलाब और उत्साह से अभिभूत प्रधानमंत्री मोदी ने भी वाहन से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने मुस्कराते हुए कई बार जनता की ओर हाथ जोड़कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
शहर में संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता मोड़, बरेका एफसीआई गोदाम और बरेका गेट के पास कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-नगाड़ों और फूलों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
बरेका पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान माहौल बेहद सौहार्दपूर्ण रहा। प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर वाराणसी प्रशासन और पुलिस ने पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।
ALSO READ – मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ीं, एक्स वाइफ ने सुप्रीम कोर्ट में मांगा ₹10 लाख महीना