
Chandauli News: चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र में देर शाम एक अधिवक्ता पर हुए हमले से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि लोहिया नगर निवासी अधिवक्ता अखिलेश तिवारी पर कार सवार कुछ युवकों ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वर्तमान में घायल अधिवक्ता का इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
घटना की जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता अखिलेश तिवारी शुक्रवार की शाम किसी कार्यक्रम से निमंत्रण देकर लौट रहे थे। इसी दौरान वे बैठक रेस्टोरेंट के पास उसके संचालक अभिजीत सिंह से बातचीत कर रहे थे। उसी वक्त तेज रफ्तार से गुजर रही कार सवार युवकों ने खतरनाक तरीके से वाहन निकाला। अधिवक्ता ने उन्हें रोकते हुए इस हरकत पर टोका, तो कार सवार युवक आग-बबूला हो गए।
कुछ ही देर में उन युवकों ने अधिवक्ता पर हमला बोल दिया। इस दौरान सुरेश यादव, दीपक मौर्य, भानु राय, सुंदरम सिंह, पंकज जायसवाल और रिशु जायसवाल नामक युवकों ने मिलकर अधिवक्ता की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में अधिवक्ता के सिर और जबड़े में गंभीर चोटें आईं।
घायल अवस्था में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। शनिवार को उपचार के बाद होश में आने पर पीड़ित अधिवक्ता ने सदर कोतवाली पहुंचकर छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
इस मामले में सीओ देवेंद्र कुमार ने खुद सीसीटीवी फुटेज देखकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा- मारपीट करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। सभी आरोपी कानून के शिकंजे में आएंगे। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
ALSO READ – चंदौली में शराब ठेके पर युवकों की दबंगई! सेल्समैन से मारपीट का वीडियो वायरल