मेरा बनारस बदल रहा है… नन्हें छात्र की कविता सुनकर भावुक हुए पीएम मोदी

Spread the love & Share it

Varanasi News

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश को बड़ी सौगात दी। बनारस रेलवे स्टेशन से उन्होंने एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन में प्रधानमंत्री मोदी ने स्कूली बच्चों से बातचीत की और उनके उत्साह की सराहना की। इसी बीच एक नन्हे छात्र ने अपनी लिखी कविता ‘मेरा बनारस बदल रहा है’ सुनाई, जिसे सुनकर प्रधानमंत्री भावुक हो गए।

कविता सुनते समय पीएम मोदी ने बच्चे के कंधे पर हाथ रखकर उसका हौसला बढ़ाया और मुस्कुराते हुए कहा – काशी के बच्चों की प्रतिभा देखकर गर्व होता है। ये बच्चे हमारे बदलते भारत की पहचान हैं। बच्चे की कविता ने न सिर्फ पीएम मोदी को बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया।

कविता की पंक्तियाँ –
मेरा बनारस बदल रहा है।
छंट रहे हैं काले बादल, दुश्वारियों से निकल रहा है।
सदा सनातन, सदा पुरातन, मेरा बनारस बदल रहा है।
बनारस ने जब से ढंग बदला है, बनारस ने जब से संग बदला है,
विहंग-सा उड़ता ऊंचे-ऊंचे, नए क्षितिज पे मचल रहा है।
सदा सनातन, सदा पुरातन, ये मेरा बनारस बदल रहा है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी की नई पीढ़ी अपने शहर की संस्कृति और आधुनिकता दोनों को अपनाकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों का कवि सम्मेलन काशी में आयोजित किया जाए और कुछ बच्चों को देशभर में ले जाकर उनकी कविताओं को मंच दिया जाए।

ALSO READ – चंदौली में अधिवक्ता पर हमला: कार सवार युवकों ने की बेरहमी से पीटा, छह के खिलाफ FIR


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *